विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा में बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वह अपने दोनों बच्चों की लाइलाज बीमारी से परेशान थे। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट डाली थी। पोस्ट देखने के बाद उनके परिचित घर पहुंचे, जहां सभी लोग बेहोश पड़े हुए थे। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक-एक कर चारों ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें – आदिवासी किशोरी का चल रहा था प्रेम-प्रसंग, समझाने पर की खुदकुशी
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम करीब 6 बजे बीजेपी नेता संजीव मिश्रा अपने घर पर परिवार के साथ थे। इस दौरान उन्होंने खुदकुशी से कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी, जिसमें लिखा – ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी ना दें यह बीमारी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी डीएमडी।
ये भी पढ़ें – छठी मंजिल से फेंककर कुत्ते की हत्या, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पोस्ट देखने के बाद को शाम एक परिचित बीजेपी नेता के घर पहुंचे। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। बहुत देर तक कोशिश करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो वह दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, जहां सब लोग बेहोश पड़े हुए थे। चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है, ‘मैं अपने बच्चों को नहीं बचा पा रहा हूं अब मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहता।’



