रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी अधजली महिला, आवाज सुन पहुंचे लोग

0
56

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। आग में झुलसी महिला रेलवे ट्रैक के पास दर्द से करा रही थी। जब लोगों ने उसकी आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें – बीजेपी नेता ने परिवार सहित खाया जहर, बच्चों की बीमारी से थे परेशान

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास किसी महिला के पड़े होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला जली हुई थी और दर्द से कराह रही थी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें – आदिवासी किशोरी का चल रहा था प्रेम-प्रसंग, समझाने पर की खुदकुशी

डॉक्टर्स के मुताबिक महिला 70 फ़ीसदी तक झुलस गई है। वह छत्तीसगढ़ी में बातें कर रही है लेकिन बयान देने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में पुलिस अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं कर पाई है। घटना का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही थानों में भी गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी निकाली जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here