छतरपुर: बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं इसी बीच उनके छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में दिखाओ लोगों से मारपीट करते और कट्टा लेकर धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें – फ्लैट में आग लगने से जिंदा जला युवक, मदद के लिए गिड़गिड़ाता रहा भाई
वायरल वीडियो 11 फरवरी का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गांव गढ़ा में एक शादी समारोह था। वहीं पर शालिग्राम गर्ग भी पहुंचे थे। इस दौरान वह मुंह में सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर लोगों को धमका रहे थे। वहां मौजूद कुछ लोग बचाव करने की कोशिश कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद छतरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।




