इंदौर: सरकारी खजाने से 5.67 करोड़ की हेराफेरी करने वाले कलेक्ट्रेट के बाबू मिलाप चौहान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस ने उसकी पत्नी मीनाक्षी भाई राहुल और अतुल को गिरफ्तार कर दिया है। खाते खंगाले जा रहे हैं। अभी तक की जांच में पत्नी के खाते से 85 लाख और साले के खाते में 15 लाख रुपए आने की बात सामने आई है, जबकि भाई का खाता खंगाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें – युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया गिरफ्तार, भोपाल में रोकी थी ट्रेन
इधर संपत्तियों की जांच में मिलाप चौहान द्वारा महू में फार्म हाउस खरीदने की बात सामने आई है। 1.70 करोड़ की इस संपत्ति के लिए 1.40 करोड़ का भुगतान हो चुका है। मिलाप के साथ रणजीत किरोड़ी और ट्यून अमित निंबालकर भी इस हेराफेरी में शामिल थे। फिलहाल दोनों पुलिस के गिरफ्त से दूर है। बताया जा रहा है कि घोटाले की जांच में कई और नाम सामने आ सकते हैं।




