नीमच: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में उज्जैन लोकायुक्त ने जावद जनपद पंचायत को रिश्वत लेते पकड़ा है। बताया जा रहा है कि कक्ष निर्माण की राशि स्वीकृत करने के लिए जनपद अध्यक्ष ने रिश्वत मांगी थी।
ये भी पढ़ें – नर्मदा नदी में स्नान करते हुए फिसला पैर, पिता- पुत्र की मौत
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि बलराम जाट की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। बलराम जाट नए अपनी शिकायत में बताया कि कक्ष भवन बनाने के लिए पांच लाख की राशि स्वीकृत करने के लिए जनपद पंचायत गोपाल चरण ने 10 परसेंट के हिसाब से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने जनपद अध्यक्ष को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।




