इंदौर: कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक होनहार युवक की मौत चंद मिनटों में होने से पूरा परिवार शोक की लहर में डूब गया। सुबह सोकर उठे 27 साल के युवक को अचानक खांसी आई। घरवालों ने डॉक्टर को बुलाया और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नवरतन बाग निवासी हर्ष भदौरिया के पिता महेंद्र सिंह भदौरिया इंदौर जिले के महू में टीआई हैै। हर्ष सुबह सो कर उठा था। उसे खांसी आई और तबीयत खराब होने लगी। परिजनों ने हर्ष को आराम करने के लिए कहा और एक डाक्टर को घर पर देखने बुलाया। डाक्टर ने धड़कनें देेखी और तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए कहा। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हर्ष पढऩे में भी होशियार था, और पीएससी की तैयारी कर रहा था। उसे किसी प्रकार की कोई बीमारी भी नहीं थी। सोमवार सुबह हर्ष के पिता तैयार होकर ड्यूटी के लिए निकल गए थे। जब हर्ष की तबियत खराब हुई तो जानकारी मिलते ही वे लौटकर आए, अपने बेटे को लेकर वे एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया।




