इंदौर: रामनवमी पर बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए बावड़ी हादसे में अब तक 35 शव निकाले जा चुके हैं। बावड़ी से शवों को निकालने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी। देर रात महू से सेना की 3 टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अभी भी शवों को निकालने का काम जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कुछ देर में इंदौर पहुंच रहे हैं।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मामले पर दुख व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। बावड़ी से गाद और पानी भी निकाला जा रहा है।




