ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक पोस्टर लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। इस पोस्टर पर एक कुत्ते की तस्वीर छपी है। साथ ही लिखा है कि इसे ढूंढने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। यह कुत्ता कोई मामूली नहीं है बल्कि एक बड़े आईएएस अधिकारी है। आईएएस राहुल द्विवेदी का यह खास कुत्ता ग्वालियर में गुम हो गया है। ग्वालियर नगर निगम और पुलिस महकमा इस कुत्ते को दो दिन से ढूंढ रही है। अभी तक कुत्ते के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ें –चार दिन से लापता थी बच्ची 8 साल की बच्ची, अब 10 टुकड़ों में मिली
खबरों के मुताबिक ये दोनों कुत्ते भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राहुल द्विवेदी के थे। राहुल अभी दिल्ली में तैनात हैं। वह मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर अनय द्विवेदी के भाई हैं। अनय द्विवेदी ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त रह चुके हैं। इस मामले में विलुआ थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि अभी लापता पालतू कुत्ता का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। लापता कुत्ते को तलाश करने के लिए पूरे इलाके में उसके पोस्टर लगवाए गए हैं। इसके साथ ही उसका पता बताने वाले को इनाम देने का भी ऐलान किया गया है।




