स्पा संचालिका ने लगाया दुष्कर्म और ठगी का आरोप, आरोपी फरार

0
51

इंदौर: इंदौर के पास राऊ में स्पा संचारिका ने एक युवक पर दुष्कर्म और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। पुलिस से शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह स्पा सेंटर चलाती है। आरोपी ने उससे दोस्ती कर शादी का झांसा दिया और फिर उस से ठगी की। वह एसिड डालकर जलाने और बेटे को जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें – तलवार से हमला कर युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक इलाके में पीड़िता स्पा सेंटर चलाती है। अपनी शिकायत में उसने बताया कि काम के दौरान उसकी दोस्ती विनोद राव से हुई।  पति से दूर रहने के चलते दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। विनोद ने उससे शादी करने का झांसा दिया और दोनों साथ रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच कई बार संबंध बने। इसके बाद स्पा पर आने वाले कस्टमर का पैसा विनोद अपने पास रखने लगा। मांगने पर विवाद करने लगा।

ये भी पढ़ें – गोबर टैंक में डूबने से 4 साल के मासूम की मौत, 6 महीने से यहीं का कर रहे है पिता

विनोद घर लेने के बाद करता था इस पर मैंने उसे 30 लाख रुपये का लोन लेकर दे दिया। वह मुझसे हर महीने 11 हजार रुपया ले जाता लेकिन किश्ते नहीं चुकाता। मोपेड खरीदने के नाम पर भी उसने एक लाख रुपए हड़प लिए। 16 जनवरी को विनोद में घर पहुंचा और मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाएं। इस दौरान जब उससे पैसों की बात थी तो उसमें एसिड फेंक कर जलाने  और बेटे को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here