एनकाउंटर में मारा गया अतीक अहमद का बेटा असद, शूटर गुलाम मोहम्मद भी ढेर

0
91

झांसी: गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा असद अहमद एनकाउंटर में मारा गया है। एनकाउंटर में यूपी पुलिस में शूटर गुलाम मोहम्मद को भी ढेर कर दिया है। दोनों उमेश पाल मर्डर केस में मानते थे। दोनों ही आरोपियों का पांच – पांच लाख रुपए का इनाम रखा था। दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।

ये भी पेशें – सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत करने का आरोप, छात्राओं ने दर्ज कराई शिकायत

पुलिस के मुताबिक इनपुट मिले थे कि रास्ते में काफिले पर हमला कर अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इन सू्त्रों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में स्पेशल फोर्स तैनात की थी। इसी बीच STF को असद की लोकेशन झांसी में मिली थी। उसके बाद पूरी टीम असद की तलाश में झांसी पहुंची और  असद और उसके शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में मार गिराया।

ये भी पढ़ें – BSC की छात्रा ने किया सुसाइड, पेपर बिगड़ने से तनाव में थी

गुलाम अतीक अहमद का बेहद करीबी माना जाता था। उसके हर काले कारनामे में गुलाम शामिल रहा है । अतीक ने अपनी राह में सबसे बड़ा रोड़ा बने उमेश पाल को हटाने के लिए उस वक्त के साथ गुलाम को भी उसे मारने की जिम्मेदारी सौंपी थी। 24 फरवरी को उमेश भाई जब कोर्ट से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी उन्हें घेरकर मार दिया गया था।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here