बेकाबू होकर पांच घरों में जा घुसा तेज रफ्तार ट्राला, एक की मौत

0
92

इंदौर: इंदौर के खुडैल क्षेत्र में सोमवार रात भीषण हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्राला एक के बाद एक पांच घरों को नुकसान पहुंचाते हुए निकल गया। इस हादसे में दो घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे के बाद तेज आवाज और भूकंप जैसे कंपन से गांव के लोग बाहर निकल आए। पुलिस ने ट्राला ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें –बाइक में बार-बार खराबी आने से परेशान था युवक, शोरूम के सामने लगा दी आग

पुलिस के मुताबिक, दूधिया गांव में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्राला बेकाबू होकर पांच घरों में घुस गया। हादसे में एक ही परिवार के दो घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। इसमें शंकर लाल की मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें –बर्थडे पार्टी के लिए दोस्तों को इनविटेशन देने गया था बच्चा, सिर के बल गिरने से मौत

हादसा इतना भीषण था कि आसपास के घरों की दीवारें हिल गई। लोगों को भूकंप आने का एहसास हुआ जिससे वर्करों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ट्राले का अगला हिस्सा मशीन से काटकर अलग किया गया और मलबे से लोगों को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here