इंदौर. इंदौर लोकायुक्त ने खरगोन के एक गांव के पटवारी के घर दबिश दी है। इस कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अलावा लाखों का कैश और सोना-चांदी भी मिला है। लोकायुक्त ने एकसाथ चार ठिकानों पर दबिश दी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गइ है।
ये भी पढ़ें – दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 10 जवान शहीद
जानकारी के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति के मामले मे इंदौर लोकायुक्त ने खरगोन जिले की गोगांवा तहसील में पदस्थ पटवारी जितेंद्र सोलंकी के खरगोन में गौरीधाम स्थित मकान सहित चार ठिकानों पर एकसाथ यह कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें – बेकाबू होकर पांच घरों में जा घुसा तेज रफ्तार ट्राला, एक की मौत
प्रारंभिक जांच में पटवारी के घर से 3 से 4 लाख कैश, सोने चांदी के आभूषण मिले हैं। वहीं इंदौर के चंदन नगर में 6 दुकान व एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में दुकान होने की जानकारी मिली है।



