अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार रात बड़ा हादसा हुआ है। यहां तीन दोस्त एक ही बाइक पर जा रहे थे, तभी टक्कर से जाकर टकरा गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने तीनों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इस मामले में जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – शादी वाले घर में हुआ जोरदार विस्फोट, तीन मासूमों की मौत
जानकारी के मुताबिक काकाठोर में शिव कुमार के बेटे वीर सिंह की शादी थी। कार्यक्रम में गांव के तमाम लोग शामिल हुए थे। वहीं तो कल बारात जानी थी। शनिवार रात को तीन दोस्त राहुल, मुकेश और बिट्टू एक ही बाइक पर सवार होकर पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। हाईवे पार करते समय उनकी बाइक टैंकर से टकरा गई। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए तभी पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें रौंद दिया।
ये भी पढ़ें – पुलिस अफसरों के तबादले, 25 डीएसपी इधर से उधर
इस हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उकेश और बिट्टू को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया। लेकिन वहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। तीन दोस्तों की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा है। साथ ही शादी की खुशियां भी गम में बदल गईं। मृतकों के घर के पास ग्रामीणों की भीड़ लगी है।



