शिवहर: बिहार के शिवहर की एक बैक में 27 लाख रुपया की लूट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि 7 नकाबपोश बदमाश बदमाश बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे। बैंक खुलते ही वह हाथों में पिस्टल लेकर अंदर घुसे और लॉकर से पैसे निकाल कर फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
घटना बैंक ऑफ बड़ौदा की अंबा कला शाखा की है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश एक बैंक कर्मी को लॉकर रूम में ले जाता है। यहां एक बदमाश के हाथ में पिस्टल और दूसरे के हाथ में बैग रहता है। बाकी बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर बाहर की निगरानी करते हैं। लॉकर खुलते ही दोनों बदमाश बैग में पैसा भरने लगता है। इन बदमाशों में से किसी ने नकाब पहना हुआ था तो किसी ने हेलमेट लगाया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक बैंक रोज की तरह अपने समय पर खुली थी। सभी कर्मचारी अपने अपने काम में लगे हुए थे। बैंक मैनेजर की मौजूदगी में पैसों का मिलान चल रहा था, तभी सात नकाबपोश बदमाश बैंक के अंदर घुसे और सभी को गन पॉइंट पर ले लिया। सभी बैंक से 27 लाख रुपया की लूट करके फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश कर रही है।



