बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के गांधी उद्यान में युवतियों के साथ की गई अभद्रता के मामले में गिरफ्तार हैदरी दल से जुड़े नबी हसन का रूप अब और भयावह होता जा रहा है। पुलिस की पूछताछ और डिजिटल जांच में सामने आया है कि 13 वर्षीय मदरसा छात्र के साथ वह लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था, और इन घिनौने कृत्यों के वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था। आरोपी के मोबाइल से 40 से अधिक अश्लील वीडियो मिले हैं। अब उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।
नकाब उतरा: मदरसे के नाम पर दरिंदगी
पुलिस ने खुलासा किया कि फरीदपुर के पिपरथरा गांव निवासी नबी हसन शाहजहांपुर के एक मदरसे में दीनी तालीम ले रहा था। दिखावे में धार्मिक छात्र, लेकिन असल में एक यौन शिकारी, जिसने सीतापुर निवासी साथी छात्र जीशान का मोबाइल नंबर चुरा लिया और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना कर ‘हैदरी दल 25’ नाम से ग्रुप तैयार किया।
इस ग्रुप के जरिए वह भड़काऊ, उन्मादी और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाता था। हैरानी की बात ये है कि इनमें से कई वीडियो उसके द्वारा बनाए गए थे, जिनमें वह खुद 13 साल के नाबालिग छात्र के साथ कुकृत्य करते हुए नजर आया।
वीडियो में कैद हैवानियत
पुलिस ने जब नबी हसन का मोबाइल खंगाला तो रूह कंपा देने वाला सच सामने आया। वीडियो में वह मदरसे में पढ़ने वाले एक किशोर के साथ कुकर्म कर रहा था। पूछताछ में पीड़ित किशोर ने बताया कि वह लंबे समय से नबी की दरिंदगी का शिकार था। कई बार फरीदपुर स्थित मकान पर ले जाकर उससे अश्लील हरकतें की गईं। विरोध करने पर धमकाया गया कि यदि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा या जान से मार देगा।
दोस्त के नंबर से बनाईं फर्जी आईडी
जांच में यह भी पता चला कि नबी हसन ने अपने साथी छात्र जीशान के नंबर से फर्जी आईडी बनाकर अपनी पहचान छिपाई थी। पुलिस को जब इंस्टाग्राम आईडी के संबंध में जानकारी मिली तो पहले जीशान को पूछताछ के लिए बुलाया गया। वहीं से परतें खुलनी शुरू हुईं और नबी हसन की असलियत सामने आई।
आरोपी को पुलिस ने बीसलपुर रोड के साठा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि उसके मोबाइल में अश्लील वीडियो का बड़ा संग्रह मिला है। आरोपी की हरकतें बेहद संगीन और पूर्व नियोजित थीं। किशोर और उसके पिता की शिकायत पर पॉक्सो, आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।




