रेस्टोरेंट के बाहर दोनों गुटों में हुई चाकूबाजी, एक की मौत, दूसरा घायल;

0
9

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में बुधवार रात एक मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया। युवती को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के चलते दो गुटों में भिड़ंत हो गई, जिसमें नगर निगम में कार्यरत फायरकर्मी सूरज मोरे*क  23 वर्षीय छोटे भाई *आकाश मोरे* की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात सूरज के सामने हुई, जिसने खुद अपने भाई को खून से लथपथ देखा।

घटना रात करीब 10 से 11 बजे के बीच एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सूरज मोरे अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में मौजूद था, तभी दूसरे गुट के युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर सूरज ने आकाश को बुला लिया, जबकि सामने वाले पक्ष ने भी अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। देखते ही देखते बहस हिंसक झड़प में बदल गई और चाकूबाजी शुरू हो गई।

इस हमले में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे गुट का एक युवक भी घायल हुआ है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है

पुलिस ने इस मामले में अवध राठौड़ और तरुण कुशवाह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। घटना की खबर फैलते ही इलाके में भारी तनाव फैल गया। बड़ी संख्या में लोग कोलार थाने पहुंच गए और देर रात तक थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया।

सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ एक युवती से जुड़ी हुई थी, जिसको लेकर दोनों गुटों में लंबे समय से तनाव चल रहा था। समाज के वरिष्ठ लोगों ने समझौते की कोशिश करते हुए दोनों पक्षों को एक चाय की दुकान पर बातचीत के लिए बुलाया था। बात बनती उससे पहले ही गुस्से में आए युवकों ने हमला बोल दिया।

इस घटना ने एक बार फिर कोलार क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को पहले से विवाद की जानकारी थी, फिर भी समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि दोनों गुटों की निगरानी की जाती, तो शायद आकाश की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस ने जांच तेज कर दी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वहीं, आकाश की मौत से परिजनोंमें  गम और गुस्से का माहौल है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here