‘मानसिक रूप से परेशान हूं, मजबूरी में आत्महत्या कर रही हूं’, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने खाया जहर

0
8

उदयपुर। शहर में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 55 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजुबाला ने कथित रूप से विभागीय अफसरों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपने साथ हो रही मानसिक प्रताड़ना और डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। घटना धानमंडी थाना क्षेत्र के देहलीगेट हनुमान मंदिर के पास की है। अंजुबाला ने जहर खाने के बाद अपने बेटे अनमोल को फोन कर जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेटे अनमोल ने पुलिस को बताया कि विभाग के कुछ अफसर—जया वीरवाल, शारदा बंशीवाल, अतीका अहमद और बाबू दिनेश मीणा—मां को जबरन नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहे थे। बदले में डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे थे। आरोपी  अपनी पसंद के व्यक्ति को उनकी जगह नियुक्त करना चाहते थे।

परिजनों ने सुसाइड से पहले बनाया गया वीडियो भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें अंजुबाला ने अफसरों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की बात कही है। वीडियो में वह स्पष्ट कहती हैं कि उन्हें इतना परेशान किया गया कि जीने की इच्छा ही खत्म हो गई।

मृतका की बेटी निशा ने भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि आरोपी महिलाएं विभाग में सुपरवाइजर हैं और पारिवारिक रिश्ते में आपस में बूआ-भतीजी हैं। उन्होंने कई बार मां को अपमानित किया और धमकाया। परिजनों का कहना है कि जब तक नामजद अफसरों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे शव नहीं उठाएंगे। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गए।

पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here