इंदौर की छवि धूमिल हुई, सोनम रघुवंशी को चौराहे पर फांसी दो, पार्षद का फूटा गुस्सा

0
14

इंदौर: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब जनप्रतिनिधियों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। कांग्रेस की महिला पार्षद रूबिना इकबाल ने आरोपी पत्नी सोनम पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस घटना ने न केवल एक जीवन छीना, बल्कि इंदौर की छवि और पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को भी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने सोनम के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है।

पार्षद रूबिना इकबाल ने कहा, इंदौर स्वच्छता, संस्कृति और संस्कारों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस हत्याकांड ने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया है। यदि सोनम को किसी और से प्रेम था, तो उसे शादी से पहले स्पष्ट कर देना चाहिए था। विवाह के बाद पति की हत्या करना न केवल अपराध है, बल्कि यह सभी रिश्तों को कलंकित करने जैसा है।

रूबिना इकबाल ने कहा कि ऐसे अपराधों पर केवल कानूनी कार्रवाई ही नहीं, बल्कि समाज को भी स्पष्ट और कड़ा संदेश देना जरूरी है, ताकि कोई और ऐसा दुस्साहस करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने कहा, “ऐसी सजा दी जानी चाहिए, जिससे रिश्तों की मर्यादा बनी रहे और समाज में भरोसा कायम हो।”

पार्षद ने चिंता जताई कि इस घटना के बाद इंदौर की लड़कियों पर भी उंगलियां उठ सकती हैं, जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा, “इंदौर की महिलाएं रिश्तों को निभाने में हमेशा मिसाल रही हैं। एक महिला की करतूत के कारण पूरे समाज की छवि धूमिल नहीं होनी चाहिए।”

वाराणसी में हुआ ‘पिंडदान’ का दावा

इधर, सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही हैं कि वाराणसी में रघुवंशी समाज की कुछ महिलाओं ने सोनम का प्रतीकात्मक ‘पिंडदान’ किया है। इस मामले में राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि उन्हें भी इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय महिलाओं की भावनात्मक प्रतिक्रिया हो सकती है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here