मोहर्रम जुलूस के दौरान दो शहरों में बवाल: शाजापुर में दो गुट भिड़े, उज्जैन में बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश

0
12

शाजापुर/उज्जैन: मोहर्रम जुलूस के दौरान रविवार देर रात मध्य प्रदेश के दो शहरों – शाजापुर और उज्जैन में अलग-अलग घटनाओं से कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते दोनों स्थानों पर स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई।

अखाड़ा निकालने को लेकर दो गुट आमने-सामने

शाजापुर के आजाद चौक क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस के दौरान देर रात करीब 1 बजे एक ही समुदाय के दो गुटों में विवाद हो गया। जुलूस में दुलदुल साहब के आने के समय अखाड़ा निकालने को लेकर बहस शुरू हुई जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि मंच से एक व्यक्ति द्वारा अपशब्द कहे जाने के बाद दूसरा गुट भड़क गया और बहस मारपीट में बदल गई।

कुछ देर तक अफरातफरी मची रही, लेकिन मौके पर पहले से मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति को नियंत्रण में किया। घटना के बाद जुलूस समय से पहले ही रात 2 बजे समाप्त कर दिया गया, जबकि सामान्य तौर पर जुलूस सुबह 5 बजे तक चलता है।

एडिशनल एसपी बघेल ने बताया, ‘5 मिनट में स्थिति पर काबू पा लिया गया, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। क्षेत्र में पूरी तरह शांति है।**

प्रतिबंधित मार्ग पर जुलूस निकालने का प्रयास

इस बीच, उज्जैन में भी जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात मोहर्रम जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। जुलूस में शामिल कुछ लोग घोड़ों के साथ प्रतिबंधित मार्ग की ओर बढ़ने लगे, जिसे बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया था। पुलिस द्वारा रोके जाने पर कुछ लोगों ने **बैरिकेड्स तोड़ दिए और धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

घटना के संबंध में आयोजक इरफान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here