महिला के घर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया SI, लोगों ने की पिटाई

0
10

इंदौर। शहर के खजराना क्षेत्र में एक  पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत सामने आने के बाद मोहल्ले में भारी हंगामा खड़ा हो गया। खजराना थाने में पदस्थ एसआई सुरेश बुनकर को रविवार तड़के खजराना खेड़ी में एक महिला के घर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। महिला का पति कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचा, जिसके बाद मोहल्ले में तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने पहले बुनकर की पिटाई की और फिर उसे खंभे से बांध दिया।

स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि एसआई बुनकर का महिला से अवैध संबंध था। इतना ही नहीं, वह अक्सर नशे की हालत में मोहल्ले में आकर गाली-गलौज करता था, और महिलाओं व लड़कियों पर गलत नजर रखता था। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि कई बार वह अशोभनीय हालत में घरों के बाहर खड़ा दिखा है, लेकिन वर्दी की आड़ में कोई उसके खिलाफ खुलकर बोल नहीं पाता था।

जानकारी के अनुसार घटना तड़के 3:30 बजे की है। बुनकर नशे की हालत में महिला के घर पहुंचा, तभी महिला का पति वहां पहुंच गया और उसने बुनकर को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया। शोर सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए और आक्रोशित भीड़ ने बुनकर की पिटाई कर दी। इसके बाद उसे खंभे से बांधकर डंडों से पीटा गया।

पुलिस पर पक्षपात का आरोप

मौके पर खजराना थाना पुलिस पहुंची, लेकिन लोगों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय अपने साथी अफसर को बचाने में रुचि दिखाई। बुनकर को तो छुड़ा लिया गया, लेकिन रहवासियों को ही धमकी दी गई कि उन्हें थाने में बंद कर दिया जाएगा। महिला को भी थाने बुलाकर बयान देने का दबाव बनाया गया। इससे नाराज होकर मोहल्ले के लोग सुबह बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और सुरेश बुनकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। महिला और एसआई सुरेश बुनकर के बीच संबंध थे। आज सुबह महिला के घर पहुंचने पर उसके पति और अन्य लोगों ने विरोध किया और घटना को अंजाम दिया। पूरे मामले की जांच जारी है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here