10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, नहीं मिला सुसाइड नोट, वजह बनी पहेली

0
7

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में रविवार को 10वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। जल्द ही एफएसएल टीम कमरे की सर्चिंग करेगी।

 पिता ने सुनाई आखिरी मुलाकात की कहानी

छात्रा की पहचान जिक्रा खान (18) के रूप में हुई है, जो हाल ही में कक्षा 10 में नए स्कूल में दाखिल हुई थी। पिता मेहताब खान पेशे से ऑटो चालक हैं और रात काम से लौटने पर जिक्रा ने उन्हें खाना परोसा। खाने के बाद उसने कुछ सामान लाने के लिए पैसे मांगे और पास की दुकान से लौटने के बाद कुछ समय पिता के साथ बैठी। इसके बाद वह कमरे में चली गई। जब देर तक बाहर नहीं आई तो पिता ने खिड़की से झांककर देखा तो वह दुपट्टे से लटकी हुई मिली।

पिता ने तत्काल दरवाजा तोड़कर बेटी को नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने जिक्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुसाइड से पहले उसने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं की थी, जिससे कारणों का अंदाजा लगाया जा सके। पुलिस लंबे समय तक उससे बातचीत करने वालों से पूछताछ की तैयारी कर रही है।

नया स्कूल, नई शुरुआत लेकिन अधूरी रह गई कहानी

जिक्रा ने इसी साल नए स्कूल में 10वीं कक्षा में प्रवेश लिया था। परिवार में वह दूसरे नंबर की संतान थी। उससे बड़ी एक बहन और एक छोटा भाई है। 11 जुलाई को ही उसने अपना 18वां जन्मदिन मनाया था। घर में किसी तरह का विवाद या परेशानी की बात सामने नहीं आई है, जिससे यह मामला और भी उलझता जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। एफएसएल टीम को बुलाकर कमरे की सघन जांच कराई जाएगी। अब तक की जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मोबाइल डिटेल और सोशल सर्कल की पड़ताल से आगे की कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here