बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक होटल में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कमरे से बैंक के असिस्टेंट मैनेजर का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अंकित गोयल (32) के रूप में हुई है, जो बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंकित ने जहर खाकर आत्महत्या की।
परिजनों ने इस दर्दनाक घटना के पीछे अंकित की पत्नी मेघा दुबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मेघा बीते कुछ समय से अंकित को प्रताड़ित कर रही थी और तलाक के एवज में 20 लाख रुपये की मांग कर रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था।
2016 में हुई थी मुलाकात, 2017 में प्रेम विवाह
परिवार के अनुसार अंकित और मेघा की मुलाकात 2016 में बरेली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। 2017 में मैनपुरी में परिजनों की रजामंदी से शादी हुई।
कुछ साल सबकुछ ठीक रहा, लेकिन 2020 के बाद से रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई। मृतक की मां अनीता गोयल के अनुसार, मेघा का किसी अन्य युवक से संबंध हो गया था और उसी के चलते वह अंकित पर तलाक के लिए दबाव बना रही थी।
सुलह की कोशिश में था अंकित, रात में होटल चला गया
परिजनों ने बताया कि 1 अगस्त की रात अंकित अपनी पत्नी से बात करने के उद्देश्य से घर से निकला था। मेघा ने फोन कर अंकित और उसके माता-पिता को बरेली बुलाया था और तलाक के साथ-साथ शादी में खर्च किए 20 लाख रुपये की मांग रखी थी।
इसके बाद अंकित ने कोई कॉल रिसीव नहीं किया और अगली सुबह उसका शव होटल में पाया गया। पुलिस को होटल रूम से सल्फास की गोली और कुछ दस्तावेज मिले हैं।
### अंतिम कॉल मेघा को, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि अंकित का अंतिम कॉल मेघा को ही गया था। मृतक की मां ने दावा किया है कि उसकी बहू ने ही बेटे को जान देने के लिए उकसाया। उन्होंने बताया कि पहले भी मेघा ने उनके और बेटे पर हमला किया था।
मृतक की मां का आरोप है कि मेघा पिछले एक साल से अंकित से अलग रह रही थी और किसी अन्य युवक के साथ रिश्ते में थी।
### पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जांच जारी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि मृतक के मोबाइल डेटा और होटल से मिले सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। यह घटना न केवल एक निजी त्रासदी को दर्शाती है, बल्कि रिश्तों में बढ़ती दरार और मानसिक तनाव के गहरे असर की भी ओर इशारा करती है।




