‘दिल्ली दंगों में तुम्हारा नाम है, जल्द तुम्हे गिरफ्तार कर लेंगे’, तनाव में आकर वकील ने दी जान

0
14
suicide

भोपाल। मप्र के भोपाल में एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीते कुछ दिनों से उन्हें किसी अज्ञात नंबर से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे, जिनमें एक गंभीर साजिश में उनका नाम जोड़े जाने और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही थी। इसी मानसिक दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक 68 वर्षीय शिवकुमार वर्मा बरखेड़ी में रहते थे और लम्बे समय से प्रैक्टिस कर रहे थे। सोमवार शाम करीब 7:30 बजे परिजन उन्हें बेहोशी की हालत में मिले। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद किया।

सुसाइड नोट में झलका डर और तनाव

नोट में वर्मा ने लिखा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर एक संगठित साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था। कॉलर ने दावा किया था कि उनके बैंक खाते से संदिग्ध लेनदेन हुए हैं और उन्हें किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। इस धमकी के बाद से वे बेहद तनावग्रस्त हो गए थे।

पुलिस का मानना है कि यह कॉल साइबर ठगों द्वारा की गई एक धमकी हो सकती है, जिसके कारण वे भयभीत हो गए। हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here