प्यार के बीच आई जाति की दीवार तो प्रेमी युगल ने खा लिया जहर

0
672
ujjain

उज्जैन: उज्जैन में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। प्रेमिका नाबालिग थी। दोनों ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया और अपने दोस्त को पोस्ट किया। वीडियो में लड़की कह रही है-ज़हर बहुत धांसू है। लड़का कह रहा है जहर का पैकेट मुंह से मत खोल।

आत्महत्या का ये मामला उज्जैन के भैरवगढ़ थाना इलाके का है। सोमवार शाम से लड़का-लड़की दोनों घर से लापता थे। घर से भागकर दोनों ने उन्हेल मार्ग के एक ढाबे पर जहर खाया और फिर अपने एक मित्र को घटना की जानकारी दी। घर वाले पहुंचते इससे पहले प्रेमी प्रेमिका की हालत बिगड़ने लगी।

लड़के के दोस्त ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन वंहां भी हालत नाजुक होने से दोनों को निजी अस्पताल भेज दिया गया जहां दोनों की मौत हो गई। थाना भैरव गड पुलिस ने बताया युवक-युवती के बीच डेढ़ वर्ष से प्रेम संबंध थे। परिवार के लोग इससे नाराज थे। संभवत इसी वजह से दोनों ने ये आत्मघाती कदम उठाया है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here