इंदौर। मध्य पदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नेमावर हत्याकांड के आरोपियो पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलेगा। उन्होंने कहा इस मामले के अनुसंधान जल्दी पूरा किया जाएगा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
इधर देवास के एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने कहा कि नेमावर हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। इन आरोपियों ने क्षेत्र में जो अवैध निर्माण किए हैं उन्हें भी पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा। जिन लोगों ने संरक्षण दिया उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।




