सालों पहले इंदौर में ASP रहे IPS अफसर जीपी सिंह के ठिकानों पर ACB के छापे, छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में हड़कंप

0
367
GP singh

रायपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो ने छत्तीसगढ़ में सीनियर आईपीएस ऑफिसर जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। जीपी सिंह के साथ ही उनके करीबियों पर भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई की है। सीनियर आईपीएस के खिलाफ इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि आईपीएस जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है। इसे लेकर ही छापेमारी चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कई चौकाने वाले तथ्य भी सामने आएंगे। जीपी सिंह का नाम एसपी राहुल शर्मा की खुदकुशी केस में भी उछला था। आईपीएस जीपी सिंह पूर्व में छत्तीसगढ़ एसीबी के चीफ भी रहे हैं।

एक साल पहले ही उन्हें एसीबी से हटाकार पुलिस अकादमी भेजा गया था। छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी आईपीएस के घर एसीबी की छापेमारी चल रही है। इनका पूर्व में भी कई विवादों से नाता रहा है। गैलेंट्री पाने के चक्कर में आदिवासियों को नक्सली बताकर यह रायपुर ला चुके हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here