ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर दोस्ती, युवती ने की अश्लील चैट, अब दे रही धमकी

0
425
online

रतलाम: सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप पर किसी से दोस्ती करते समय सतर्क रहे। एक व्यवसायी के बेटे को ऑनलाइन ऐप पर युवती से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। युवती ने उसके साथ हुई चैट और वीडियो कॉल और एडिट कर लिया और फिर उसे धमकाने लगी। घटना 15 दिन पहले की है। व्यापारी के बेटे का कहना है कि उसने कुछ नहीं किया है, फिर भी युवती के साथी उसे धमका रहे हैं।

दरअसल, मुरार के एमएच रोड निवासी किराना व्यवसायी का 22 साल के बेटे ने 15 दिन पहले एक दोस्त के कहने पर डेटिंग एप डाउनलोड किया था। जैसे ही युवक ने डेटिंग ऐप पर जैसे ही प्रोफाइल बनाई, वैसे ही लड़कियों से दोस्ती के ऑफर आने लगे। इस दौरान मुंबई के एक लड़की ने भी उसे दोस्ती का ऑफर दिया। व्यापारी के बेटे ने तुरंत उसका ऑफर स्वीकार कर लिया क्योकि वह लड़की बिलकुल वैसी थी जैसी युवक ने गर्लफ्रेंड के रूप में चाही थी।

इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। दो से तीन दिन बाद ही लड़की ने उससे अश्लील चैट करना शुरू कर दिया। युवक को भी बात करने में मजा आने लगा। इसके बाद अभी पांच दिन पहले युवती से उसे वीडियो कालिंग की। करीब दो मिनट के कॉल के दौरान युवती ने अपने कुछ अंगों का प्रदर्शन किया और युवक से भी ऐसा करने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया।

इस घटना के अगले दिन व्यापारी बेटे को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं। उसको धमकाया कि तुमने एक युवती से अश्लील वीडियो कॉलिंग चैट की है। युवती ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। इस पर व्यापारी का बेटा घबरा गया। युवक ने एक वीडियो भेजा जिसमें वह कॉलिंग के दौरान गलत हरकत कर रहा है, इनसाइड में युवती दिख रही है। उसके वीडियो को एडिट किया गया था। इसे देखकर वह घबरा गया।

अब व्यवसायी बेटे के पास लगातार कॉल आ रहे हैं। कभी दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से कभी युवती के रिश्तेदारों के नाम से। सभी उसे बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। बदले में पूरे मामले में समझौता कराने के लिए 20 हजार रुपए मांग रहे हैं।वह परेशान हो गया है। परेशान होकर व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस में की है।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here