कमिश्नरी के बाद भी नहीं सुधरे हालात, नाले में मिली युवक की लाश

0
103
Indore dead body

इंदौर: इंदौर के देव नगर के नाले में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर दो थानों की पुलिस वहां पहुंची। मामला तुकोगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है लेकिन घटनास्थल पर एमआईजी और तुकोगंज पुलिस पहुंची। हालांकि शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें- ट्रेन में युवक पर एसिड अटैक, कंबल से यात्रियों ने बुझाई आग

बताया जा रहा है कि शव कई दिनों पुराना है और बहते हुए यहां नाले में आ गया। पानी में होने के कारण शव पूरी तरह से सड़ चुका है। शव इतने दिनों से नाले में बह रहा है और किसी को खबर नहीं है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश के 10 राज्य सेवा अधिकारियों को आईपीएस रेंक अवार्ड हुई,आल इंडिया सर्विस में होंगे शामिल।

इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद दावे किए जा रहे थे कि अब शहर में अपराधों पर लगाम लगेगी लेकिन हकीकत इसके उलट है। कमिश्नरी लागू होने के बाद भी पुलिस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आया है। अपराध भी कम होने की जगह और बढ़ गए है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here