ट्रेन में युवक पर एसिड अटैक, कंबल से यात्रियों ने बुझाई आग

0
142
acid attack in train

गंजबासौदा: मध्यप्रदेश के गंजबासौदा में ट्रेन में एक युवक पर एसिड अटैक हुआ है। इस हमले में युवक का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं। ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने कंबल डालकर चेहरे पर लगी आग बुझाई। बताया जा रहा है कि किसी युवती ने युवक पर एसिड फेंका है।

ये भी पढ़ें- कमिश्नरी के बाद भी पुलिस का रवैया जस का तस,नाले में मिली युवक की लाश, दो थानों की पुलिस को खबर तक नही।

घटना गंजबासौदा रेलवे स्टेशन के आउटर पर रात 8.30 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गंजबासौदा से दमोह जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस में सवार एक युवक पर किसी युवती ने एसिड फेंका है। पीड़ित युवक सचिन साहू भोपाल का रहने वाला हैं।

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी अफसर मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया। सचिन के भाई लोकेश साहू ने बताया कि सचिन विदिशा में ऑफिस में काम करता है। डेढ़ महीने पहले ही उसने नौकरी जॉइन की थी।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के 10 राज्य सेवा अधिकारियों को आईपीएस रेंक अवार्ड हुई,आल इंडिया सर्विस में होंगे शामिल।

घटना के समय वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि रात में मैं और बच्चे ऊपर की सीट पर थे और पत्नी नीचे की सीट पर बैठी हुई थी। बेटी अचानक चिल्लाई कि- पापा आग लगी है। जब मैंने देखा तो सीट के करीब एक युवक के चेहरे पर आग लगी हुई थी। मैंने जो कंबल ओढ़ा हुआ था, उसी से उस व्यक्ति के चेहरे पर चार-पांच बार मारा। इससे आग बुझ गई।

इस घटना में बेटी और पत्नी को भी चोट आई है। युवक का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं। अभी युवक भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, इसलिए उसके बयान नहीं हो पाए हैं। रेलवे SP ने मामले की जांच कर कार्रवाई की जांच के आदेश दिए हैं।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here