बैतूल में शादी की खुशियां उस वक़्त मातम में बदल गईं जब एक युवक नाचते नाचते एकदम से अचेत होकर गिर पड़ा और फिर उठा ही नही।दरअसल,शाहपुर क्षेत्र में मृतक अनंतलाल के कजिन की शादी का शनिवार को रिसेप्शन था। और रिश्तेदार-दोस्त डीजे पर नाच रहे थे।अनन्त भी उनके साथ नाच रहा था कि अचानक नाचते-नाचते वह गिर पड़ा।रिश्तेदारों-दोस्तों ने समझा कि वह नाटक कर रहा है।लेकिन, जब बहुत देर तक वह नहीं उठा, तो उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट है।इस तरह के मामले में दिल अचानक काम करना बंद कर देता है और पल भर में व्यक्ति की मौत हो जाती है। इस घटना के बाद विवाह समारोह में मातम पसर गया। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।बताया जा रहा है कि मृतक शराब के नशे में था।



