भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में 10 साल के बच्चे द्वारा आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। घटना भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र की है।मृतक रुद्राक्ष सिंह कक्षा 6 का छात्र था। उसकी मां बहन के साथ आंसरशीट जमा करने स्कूल गई हुई थी। स्कूल के बाद बाजार कर देर शाम घर पहुंची। देखा तो कमरे के अंदर रुद्राक्ष फंदे पर लटका है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
आत्महत्या के कारण अभी पता नही चल पाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। मां ने बताया कि जब वो बाहर गई थी, तो बेटे ने फोन किया कि खाने के लिए कुछ अच्छा लेते आना, लेकिन जब वह लौटी तो बच्चा पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए पहुंचा दिया है।




