एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती: 4000 से बढ़कर 600 हुई पदों की संख्या

0
187
MP police

भोपाल: मध्यप्रदेश में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थ्यों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। शिवराज सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पदों की संख्या 4000 से बढ़ाकर 6000 करने का फैसला लिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में पुलिस और रेडियो आरक्षक भर्ती में पदों की संख्या को 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार कर दिया गया है। सभी भर्तियां एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्‍यम से की जाएंगी।

MP police constable exam

आरक्षक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित होगी. भर्ती परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन के साथ 13 शहरों में आयोजित होगी। प्रदेश भर में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 13 शहरों में 74 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। परीक्षा में 98 हज़ार से ज्यादा परीक्षार्थी दूसरे राज्यों के शामिल हो रहे हैं। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जा रही है।

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 8 जनवरी से रोजाना दो-दो शिफ्टों में राज्य के 13 शहरों में जारी है। यह 17 फरवरी तक चलेगी। सरकार की ओर से बताया गया है कि कुल 12,72,305 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here