एएसआई के बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,लसूड़िया थाना क्षेत्र की घटना।

0
280

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एएसआई के 21 वर्षीय बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।मृतक के पिता आर के शुक्ला यातायात विभाग में एएसआई है।मृतक प्रवीण शुक्ला ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में गोली मार ली।बहन का फोन नही उठाया तो लसूड़िया स्थित फ्लेट पर पिता पहुँचे थे।अंदर देखा तो बाथरूम में बेटे का शव पड़ा था।

बताया जा रहा है कि मृतक बीबीए का छात्र था।एग्जाम होने के कारण लसूड़िया क्षेत्र के फ्लैट में रह रहा था।परिवार चौथी पलटन के सरकारी क्वार्टर में रहता है।बताया जा रहा है कि बीबीए की एग्जाम में चीटिंग करते हुए पकड़ा गया था।परीक्षक ने उसका मोबाइल और उत्तर पुस्तिका जब्त कर ली थी।सम्भवतः इसी कारण से उसने खुद को शूट कर लिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here