
इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हथियारों के बड़े जखीरे को बरामद किया है।साथ ही दो सिकलीगर को भी हिरासत में लिया है।इन सिकलीगरों के पास से 200 जिंदा कारतूस ,6 पिस्टले और 4 देसी कट्टे मिले है।आरोपी इन हथियारों को इंदौर में सप्लाई करने आये थे तभी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनो आरोपी बड़वानी के अंजड़ के रहने वाले है।आरोपियो के पास से बरामद हथियारों की कीमत 3 लाख 20 हज़ार रुपये बताई जा रही है।आरोपी हथियार बनाते थे और फिर उन्हें बेचने की फिराक में इंदौर आये थे।दोनो आरोपियों के खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज है।



