भोपाल, लोगों से ठगी करने के लिए ठग नए-नए तरीके ढूंढते हैं। मध्यप्रदेश में अब ऐसी गैंग का खुलासा हुआ है, जो महंगे मोबाइल को सस्ते में बेचकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। सस्ते में मोबाइल मिलने से लोग भी आसानी से इनकी बातों में आ जाते हैं। ये गैंग राह चलते लोगों को असली महंगा मोबाइल दिखाकर उन्हें कांच का टुकड़ा पकड़ा देते हैं। भोपाल पुलिस ने इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- बड़ी साजिश नाकाम, नेशनल हाईवे पर मिला बम, सीएम योगी के नाम से लिखी चिट्ठी
दरअसल, वारदात करने के लिए ये गैंग भीड़भाड़ वाले इलाके में घूमती है। यहां लोगों को रोककर गैंग के सदस्य कहते है कि उन्हें इलाज के लिए पैसों की जरुरत है, इसके लिए वह अपना मोबाइल बेचना चाहते हैं। इस दौरान वह सामने वाले को 50-60 हजार रुपये का मोबाइल दिखाते हैं और कहते है कि वह इसे 4-5 हजार रुपये में बेचना चाहते हैं।
जैसे ही डील पक्की होने के बाद मोबाइल खरीदार को दिया जाता है, गैंग का दूसरा सदस्य ये कहकर डील कैंसिल कर देता है कि वह इतने सस्ते में मोबाइल नहीं बेचेगा और उससे मोबाइल वापास ले लेता है। फिर 100-200 रुपये मोबाइल का दाम बढ़ाकर मांगते हैं। जब इसके लिए भी खरीदार राजी हो जाता है, तो वह अपनी जेब से दूसरा मोबाइल निकालकर उसे दे देता है, जिसमें मोबाइल नहीं होता।
ये भी पढ़ें- पॉश कॉलोनियों में गाड़ियों को निशाना बनाने वाले पकड़ाए, नाबालिग है सभी आरोपी
उसमें असली मोबाइल की तरह कवर होता है और कवर के अंदर मोबाइल के आकार का कांच का टुकड़ा रखा होता है। खरीदार कवर खोलकर इसलिए नहीं देखते कि डील के समय ही उसने मोबाइल देख लिया था। इसके साथ ही कांच के टुकड़े वाले कवर की चेन में आरोपी क्यूफिक्स लगा देते हैं। ऐसे में जिसे मोबाइल दोबारा देखना भी है तो वह जल्दी नहीं खोल पाता।
खोलने की कोशिश भी करता है तो गैंग बोल देती है कि घर जाकर देख लेना। कांच का टुकड़े का दाम महज 10 रुपये है। कांच का टुकड़ा, मोबाइल कवर आरोपी दिल्ली से खरीदते हैं। आरोपियों ने राजस्थान के जयपुर, कोटा, भुवनेश्वर (ओडिशा), भोपाल में वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस गैंग से पूछताछ कर रही है।




