
भोपाल के पुलिस विभाग से एक बड़ी कार्यवाही की खबर सामने आ रही है।भोपाल के अयोध्या नगर थाने के तत्कालीन टीआई हरीश यादव को देह व्यापार से जुड़ी एक कॉल गर्ल को सरक्षंण देने के आरोप सिध्द होने के बाद बर्खास्त कर दिया गया हैं।बताया जा रहा है कि 2019 में उन पर यह आरोप लगे थे।जिसके बाद से जांच चल रही थी।
टीआई पर दरअसल ग्राहकों को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप भी लगे थे।इस मामले में तीन अन्य पुलिसकर्मी सुभाष गुर्जर,अनिल जाट,लाड सिंह गुर्जर को भी इस आरोप में जेल भेजा गया था।तत्कालीन आईजी योगेश देशमुख के आदेश पर टीआई के खिलाफ जांच बैठाई गयी थी।आज आरोप सिध्द होने के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने टीआई को बर्खास्त कर दिया है।



