इंदौर: इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में कल रात जंगल मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। शव का चेहरा एक तरफ से बिगड़ा हुआ है और उसकी पहचान भी नही हो पा रही है। शव की पहचान के लिये पुलिस ने सोशल मीडिया पर फ़ोटो भी वायरल किए हैं।
एरोड्रम थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि केदार नगर में बबूल के जंगल मे एक करीब 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। उसके कपड़ो से भांग की गोलियां और तम्बाकू के पैकेट मिले हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस मौत के कारण का और मृतक की पहचान का पता लगाने में जुटी हुई है।



