इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की 60 फिट रोड पर युवक को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारदी थी।घटना 2 दिन पुरानी है।टक्कर के बाद घायल युवक को लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल ले जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित किया था।
दरअसल एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड पर फर्नीचर की दुकान में काम करने वाले युवक बबलू पिता कैलाश पुरी खाना खाने के लिए अपने घर जा रहा था।इसी दौरान युवक को एक कार सवार चालक ने तेज गति से वाहन चलाकर जोरदार टक्कर मार दी थी। घटना के दौरान युवक बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिससे राहगीरों ने तत्काल उपचार के लिए भेजा था। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत बताया था।घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया था और पूरी पड़ताल की जा रही थी जिसका अब CCTV वीडियो सामने आया है।सीसीटीवी फुटेज में एक्सीडेंट की घटना कैद हो गई ।CCTV के आधार पर पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है ।बताया जा रहा है मृतक बबलू मूलतः आगर मालवा का रहने वाला था और अपने मौसा के घर रह कर फर्नीचर की दुकान पर नौकरी कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर CCTV के आधार पर आ। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



