इंदौर डीआईजी ऑफिस पर आज जनसुनवाई में कुशवाह समाज के लोग लसूडिया थाना प्रभारी और थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे। समाज जनों का आरोप है कि इनके समाज के एक युवक पर गलत तरीके से कार्रवाई कर जेल पहुंचा दिया गया है।
दरअसल कुशवाह समाज के लोगो का आरोप है कि लसूड़िया थाना प्रभारी के द्वारा इनके समाज के नरेंद्र कुशवाह व एक अन्य शुभम पर जबरन झूठी अवैध शराब की कार्रवाई कर उन्हें जेल पहुंचा दिया गया। बिना कोई सबूत के बिना कोई जांच किए उन्हें जबरन बीच चौराहे से उठाया गया और थाने ले जाकर उन पर अवैध शराब रख उन पर कार्रवाई कर दी गई
इसी की शिकायत को लेकर मंगलवार कुशवाह समाज के लोग कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी शिकायत की है।समाज जनों के मुताबिक कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। जिसमें पुलिस कर्मी नरेंद्र और शुभम को थाने की गाड़ी में बिठाते हुए दिखाई दिख रहे हैं।उस समय उनके पास कोई दारू नही थी।बाद में थाने में ले जाकर 2 दिन तक हिरासत के रखा और फिर उन पर जहरीली शराब का केस बनाकर उन्हें जेल पहुँचा दिया गया है।जिसके बाद न्याय की आस लिए यह लोग वरिष्ठ अधिकारियों के पास जनसुनवाई में पहुंचे हैं।



