इंदौर: इंदौर की रहने वाली एक महिला के साथ उज्जैन में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसे 22 दिन से बंधक बना कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र से 22 दिन से लापता हुई महिला को उज्जैन के नवाखेड़ा के राकेश उर्फ जड्डा प्रजापति ने कैद कर रखा था। इस दौरान उसने दुष्कर्म किया। साथ ही राकेश के भाई व जीजा ने भी महिला से बार-बार दरिंदगी की। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।
दरअसल इंदौर के न्यू गायत्रीनगर में रहने वाली 40 वर्षीय महिला 2 फरवरी को लापता हो गई थी। परिजन ने इंदौर के हीरानगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। मंगलवार को उज्जैन में रहने वाला महिला का भाई सूचना मिलने पर नवाखेड़ा में राकेश के यहां पहुंचा तो बहन मिल गई। बहन ने उसे सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि पीड़िता पति से अलग रहती है। जिस राकेश पर उसने आरोप लगाया है वह महिला के बड़े बेटे का दोस्त है। महिला ने बताया कि राकेश उसे शादी का झांसा देकर ले आया और दुष्कर्म करता रहा। साथ ही राकेश के भाई और जीजा ने भी रेप किया।




