विदिहा: मध्यप्रदेश के विदिशा से एक वकील की सामूहिक हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद के चलते वकील को मौत के घाट उतारा है। आरोपियो में से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है तो वहीं दो अभी भी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया है।
दरअसल, विदिशा के सिरोंज के रहने वाले वकील सैयद अनवर अली की उन्ही के परिवार के कुछ लोगो ने रात में खेत मे पीट-पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी। इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है। पारिवारिक विबाद के चलते यह हत्या हुई है वही पुलिस ने हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 2 आरोपी फरार है।



