भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है। यहांपर कार सवार युवक ने चार महिला आरक्षकों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन महिला आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला सिपाहियों में से दो को नर्मदा हॉस्पिटल तो, वहीं एक को हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। एक सामान्य घायल महिला सिपाही जेपी अस्पताल में भर्ती है।
ये भी पढ़ें- Whatsapp पर होती थी डील, फिर ग्राहकों के पास भेजी जाती थी विदेशी लड़कियां
बताया जा रहा है कि चारो महिला आरक्षक मूवी देखकर पैदल लौट रही थी।महिला आरक्षकों कमिश्नरी लागू होने पर दूसरे जिलों से बुलाकर ट्रैफिक में पदस्थ किया गया था। चारों महिला आरक्षक ड्यूटी के बाद फ़िल्म देखकर लौट रही थी।घटना डिपो चौराहे की है ।कार चालक का नाम सहर्ष बताया जा रहा है। चालक नशे की हालत में था।



