
ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमे प्रेमी अपनी ही प्रेमिका की जान लेने पर उतारू हो गया और उसने युवती पर गोली चला दी।एक फायर मिस होने के बाद युवती जब भागने लगी तो आरोपी ने उसके पेट मे गोली मारी और फिर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।युवती को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ उसका इलाज चल रहा है।आरोपी प्रेमी पुलिस हिरासत में है।
दरअसल युवती डबरा की रहने वाली है और ब्यूटीशियन के तौर पर कार्य करती है।आरोपी युवक अमित सेन मेडिकल शॉप पर कार्य करता है।दोनो के बीच 3 सालो से प्रेम प्रसंग था।लेकिन युवती के घरवालों ने उसकी शादी कही और तय करदी थी।19 अप्रैल को युवती की शादी होने वाली थी।इस बात से गुस्साए प्रेमी ने उसे होटल हेबिटेट में बुलवाया।यहाँ के रूम नम्बर 204 में दोनो के बीच कुछ विवाद हुआ और अमित सेन ने युवती के कनपटी पर कट्टा तान दिया।एक फायर मिस हो जाने के बाद युवती ने भागने की कोशिश की तो अमित ने उसके पेट पर गोली चलाई।फिर सरेंडर कर दिया।पुलिस ने अमित के पास से देसी कट्टा जब्त कर लिया है।वहीयुवती की हालत गम्भीर बनी हुई है।



