सवाईमाधोपुर: देश में लड़कियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है। हर दिन हजारों लड़कियां दरिंदगी का शिकार हो रही है। हाल ही में राजस्थान के सवाईमाधोपुर में एक युवक ने नाबालिग को बहला-फुस्लाकार उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार उसपर मानसिक दबाव बनाने लगा, जिससे तंग आकार नाबालिग ने जान दे दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- शाहरुक खान की फिल्म से सीखा हत्या का तरीका, फिर छात्रा को उतारा मौत के घाट
घटना सवाईमाधोपुर के खंदार की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग लड़की को बहला-फुस्काकर अपने पास बुलाया और फिर उससे दुष्कर्म किया। दरिंदगी करने के नाद आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह उसपर मानसिक दबाव बनाने लगा, जिससे परेशान होकर 3 फरवरी को नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें- रेप कर नाबालिग का बनाया वीडियो, डिलीट करने के लिए मां करती रहीं मिन्नतें लेकिन नहीं माने आरोपी
पीड़िता के मौत के बाद 4 फरवरी को उसके दादा ने पुलिस ने इस मामले में शिकायत की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।




