नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे एक प्रत्याशी हनी ट्रैप का शिकार हो गए है। नेताजी को एक युवती ने वीडियो कॉल किया, जिसके बाद वह अश्लील हरकतें करने लगी। युवती ने इसके बाद उन्हें फोटो भेजकर पैसे मांगना शुरू कर दिए। अब नेताजी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- बच्चे को दुकान भेजकर पिता ने लगा ली फांसी, मोबाइल में मिले धमकी भरे मैसेज
जान्कारु के मुताबिक़ जौनपुर की माधवगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। पीड़ित लखनऊ के विभूति खंड के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक युवती ने उन्हें वीडियो कॉल किया। जब उन्होंने कॉल उठाया तो थोड़ी देर बाद युवती ने अश्लील बातें करना शरू कर दी। ये देख उन्होंने फोन कट कर दिया।
ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल कॉल सेंटर से अमेरिकी लोगों से करते थे धोखाधड़ी, FBI करेगी जांच
काटने के बाद उनके फोन पर अश्लील फोटो आ गई, जिसके बाद युवती ने विधानसभा प्रत्याशी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद प्रत्याशी ने विभूति खंड थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



