फ़र्ज़ी ऋण पुस्तिका से जमानत दिलवाने के मामले में दस्तावेज छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस पर देर रात क्राइम ब्रांच ने मारा छापा।

0
77

इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले नकली ऋण पुस्तिका बनाकर न्यायालय में फर्जी जमानत देने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।आरोपी ऋण पुस्तिका का उपयोग फर्जी तरीके जमानत करवाने लगाते थे।जिसमे आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इंदौर की कई प्रिंटिंग प्रेस में जमानत के फर्जी दस्तावेज छपवाए जाते थे।जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने देर रात इंदौर के सिख मोहल्ला और मल्हार पलटन स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारकर कर प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

 

वही डीसीपी क्राइम निमिश अग्रवाल ने बताया कि गिरोह का सरगना प्रकाश चावड़ा को जेल से क्राइम ब्रांच ने रिमांड पर लिया था और प्रकाश ने ही प्रिंटिंग प्रेस पर फर्जी ऋण पुस्तिका छपवाई थी।इस फर्जी ऋण पुस्तिका से ही प्रकाश ने फर्जी तरीके से करीब 15 सालों में 40 से 50 हजार लोगों की 12% के कमीशन पर जमानत करवा चुका है। डीसीपी क्राइम द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर इंदौर शहर की जगह जगह कार्यवाही की जा रही है।जिसमे आने वाले दिनों में और भी कई बड़े खुलासे की उम्मीद पुलिस को भी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here