शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा,शराबियों को शिकार बनाकर करता था वाहन चोरी,9 दोपहिया वाहन जब्त।

0
159

इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने खंडवा के रहने वाले शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 दो पहिया वाहन भी जब्त किए है।चोर का नाम सुधीर गांवरे बताया जा रहा है।आरोपी बेरोजगार है और अक्सर इंदौर आकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था। अपने खास पहनावे और चपल अंदाज के चलते वो ऐसे लोगो को निशाना बनाता था जो आसानी से उसके जाल में उलझ जाए।

 

ज़्यादातर शातिर चोर के निशाने पर वो शराबी रहते थे जो शराब के नशे में सुध बुध खोकर शराब दुकानों के अहातों से अपने घर की ओर लौटते थे। इतना ही नही कंधे पर बैग लटकाकर वो इंदौर के शैक्षणिक संस्थानो के बाहर भी चोरी की वारदात को अंजाम देता था।आरोपी शराबियों की कमजोरी का फायदा उठाकर वाहन चोरी कर ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों पर बेच दिया करता था।साथ ही कॉलेज की पार्किंग से वाहन चोरी कर भाग जाया करता था। पकड़े गए आरोपी चोर से अब तक पुलिस ने कुल 9 चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए है।

बताया जा रहा है तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाबी ढाबा केलोद कतराज बायपास पर एक वाहन चोर खड़ा है।पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि चोर ने सेज यूनिवर्सिटी के पास से एक दो पहिया वाहन चोरी किया था।जिसकी शिकायत पुलिस के पास आई थी। पुलिस पूछताछ में ये भी पता चला है कि आरोपी शराब की दुकान के बाहर नशे में धुत लोगों को घर छोड़ने की बात कहकर उनकी जेब से चाबी निकाल लेता था और वाहन चोरी कर भाग जाता था।पूछताछ में आरोपी ने नौ दो पहिया वाहन चुराना कबूल किये जिन्हें बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदि है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वो वाहन ग्रामीण इलाकों में बेच दिया करता था।वही पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वाले उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। एसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उम्मीद है कि उससे अन्य वाहन चोरियों का खुलासा हो सकता है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here