इंदौर के भंवरकुंआ थाना क्षेत्र में 10 वीं की एक छात्रा के साथ उसकी ही सहेली के भाई ने पहले तो छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी मांग में सिंदूर भरकर तस्वीरें खींच ली।जिसके बाद उसने तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर लड़की के मंगेतर के भेज दी और उसकी सगाई भी तुड़वाने की कोशिश की।जिसके बाद छात्रा ने सिरफिरे की शिकायत पुलिस से की है।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उस पर दुष्कर्म सहित अन्य धराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दरअसल,घटना भंवरकुंआ थाना क्षेत्र के पालदा इलाके की है। जहां रहने वाले कुणाल नामक युवक ने पड़ोस में रहने वाली अपनी बहन की सहेली के साथ पहले तो उसके घर में ही जाकर दुष्कर्म किया।फिर पीड़िता की मांग में सिंदूर भर दिया और इसकी तस्वीरें भी खींच ली।पीड़िता 10 वी की छात्रा है। इसके बाद लगातार आरोपी पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहा था।छात्रा की हाल में बाणगंगा क्षेत्र में किसी युवक से सगाई हो गई थी।आरोपी कुणाल ने छात्रा के मंगेतर को सिंदूर वाली तस्वीरें भेज दी ताकि उसकी सगाई टूट जाये। इस बात का पता जैसे ही छात्रा व उसके परिजनों को लगा तो उन्होंने भंवरकुंआ पुलिस के पास आरोपी की शिकायत दर्ज कराई है।



