नकली क्राइम ब्रांच वाले को असली क्राइम ब्रांच ने पकड़ा।

0
87

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक युवक को पकड़ा है जो कि खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बता कर पुलिस कर्मियों की तरह पहचान बदल कर रहता था।इतना ही नही उसने अपने व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल पर भी पुलिस अधिकारी की ड्रेस और पी केप का फोटो पहनकर फ़ोटो लगाकर रखा था।अपनी स्कोर्पियो गाड़ी पर भी अनाधिकृत हूटर लगा रखा था।साथ ही पुलिस का लोगो भी लगा रखा था।

दरअसल लसूड़िया थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे संदिग्ध को पकड़ा है।जो कि अपनी स्कोर्पियो गाड़ी पर अनाधिकृत हूटर और पुलिस का लोगो लगाकर घूम रहा था।जिसके बाद क्राइम ब्रांच और लसूड़िया थाना पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा है।आरोपी की पहचान नवनीत सिंह सोलंकी निवासी साई कृपा कॉलोनी के रूप में हुई है।आरोपी के विरुद्ध लसूड़िया थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here