चाचा-ताऊ ने पकड़े हाथ-पैर, पिता ने रेता बेटी का गला, मिन्नतें मांगती रही मां

0
143

पटना: बिहार से ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बेटी के पसंद के लड़के से शादी करने की जिद पर पिता ने उसे खौफनाक मौत दी। ताऊ और चाचा ने उसके हाथ-पैर पकड़े और पिता ने गला रेत दिया। मां अपनी आंखों के सामने हो रही बेटी की हत्या पर उसे छोड़ने की मिन्नतें करती रही लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। हत्या करने के बाद बेटी का शव खेत में फेंककर तीनों आरोपी फरार हो गए। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी करने जा रही दो छात्त्राओं को लोडिंग वाहन ने कुचला, मौत

ऑनर किलिंग का यह मामला गोपालगंज के कोटवा गांव का है। मां कलावती देवी ने बताया कि, बेटी किरण मशानथाना गांव के एक युवक से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी। लड़का भी तैयार था, लेकिन किरण के पिता इंद्रदेव राम उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे। पूरा परिवार बेटी की इच्छा के खिलाफ था।

ये भी पढ़ें- प्रेमी के चांटा मारने से नाराज युवती आत्महत्या करने पहुंची, पुलिस ने बचाया

कलावती देवी ने बताया कि रविवार रात उसके पिता, उसके चाचा और बड़े पापा घर पहुंचे। सब किरण को मारने-पीटने लगे। बेटी को बचाने आने पर मुझे भी पीटने लगे। किरण जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी। मां बेटी की जान की भीख मांगने लगी, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। किरण के चाचा और ताऊ ने उसके हाथ-पैर पकड़े और उसके पिता ने गला रेत दिया।

ये भी पढ़ें- वकील पर हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

मौके पर ही किरण ने छटपटाते हुए दम तोड़ दिया। आरोपी शव को उठाकर घर के पास खेत में फेंककर फरार हो गए।ऑनर किलिंग की सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस गांव पहुंची। मां के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here